WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
Ranchi : AIBEA संगठन की दो दिवसीय नौवें राष्ट्रीय महिला सम्मेलन अहमदाबाद में आठ और नौ फरवरी को आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन AIBEA के महामंत्री कॉम C H VENKATACHAM द्वारा किया गया. जिसमें झारखंड राज्य से भी विभिन्न बैंकों से सात महिला साथियों ने भाग लेकर 10 फरवरी को वापस रांची आ गई.
एयरपोर्ट पर झारखंड प्रदेश AIBEA यूनियन के अध्यक्ष कॉम वाई पी सिंह, उप महामंत्री सह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया झारखंड के महामंत्री कॉम दिनेश कुमार शर्मा, अध्यक्ष कॉम सुनील कुमार, उपाध्यक्ष कॉम धनेश कुमार, संगठन सचिव अनंत, सहायक सचिव कॉम अलका कुमारी, कॉम प्रिया रागिनी मैडम, इंडियन बैंक के महामंत्री कॉम शशिकांत और बहुत सारे साथियों ने गुलदस्ता और फूल माला देकर कॉम राजेश और महिला साथियों का स्वागत किया ।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now