WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
Ranchi : झारखंड सरकार की कृषि सहकारिता एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के काफिले में चल रही तीन गाड़ियां आपस में टकरा गयीं। दुर्घटना में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) समेत 5 लोग घायल हो गये। दुर्घटना गुमला के बसिया प्रखंड में हुई। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बसिया दौरे पर जा रहीं थीं।
जोलो जाने के दौरान मंत्री के काफिले में चल रही 3 गाड़ियां आपस में टकरा गयीं। इस दुर्घटना में बसिया की प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सुप्रिया भगत समेत कुल 5 लोग घायल हो गये। बीडीओ और अन्य कर्मियों को हल्की चोटें आयीं हैं। बसिया की बीडीओ टाटा सुमो कार में चल रहीं थीं। उनकी कार के आगे एक स्विफ्ट डिजायर कार चल रही थी। स्विफ्ट डिजायर कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now