WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
Bokaro। लोकसभा चुनाव को देखते हुई बोकारो जिला उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।टीम ने गुरुवार रात को बालीडीह थाना क्षेत्र के कुंडोरी गांव में अवैध विदेशी शराब के अड्डे पर छापेमारी की। अड्डे से 44 पेटी विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब ((396 लीटर) शराब व 350 लीटर स्प्रिट, विभिन्न ब्रांडों के लेबल व ढक्कन सहित एक आल्टो कार जब्त किया है।
टीम ने कुंडोरी गांव निवासी धंधेबाज राजा बाबू व विष्णु देव साव के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. छापेमारी दल में उत्पाद निरीक्षक संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति व अवर निरीक्षक चंद्रपुरा दीपिका कुमारी सहित अन्य लोग शामिल थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now