Shimla। रामपुर उपमण्डल के नरैन पंचायत के जड़ाशी जंगल में अर्धनग्न अवस्था में मिले महिला के शव से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। कोई इसे हत्या तो कोई आत्महत्या बता रहा है। रामपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना कर सैम्पल एकत्रित किया है। बीते बुधवार को जंगल में महिला का अर्धनग्न शव पड़ा मिला था।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की। शव की पहचान रीता देवी (38) पत्नी मनोज के रूप में हुई है। वह रोहड़ू उपमण्डल के चिडग़ांव के ड्योढ़ी गांव की रहने वाली थी। मृतका के बच्चे भी हैं। महिला का घर घटनास्थल से काफी दूर है। ऐसे में यह पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है।
दरअसल, शव के बारे में खुलासा तब हुआ जब एक नेपाली मूल का व्यक्ति जड़ाशी जंगल में पहाड़ी मशरूम ढूंढने गया तो उसी दौरान उसने जंगल में शव देखा। जिसके बाद नेपाली मूल के व्यक्ति ने तुंरत इसकी सूचना ग्राम पंचायत प्रधान को दी और प्रधान ने रामपुर पुलिस को महिला का शव मिलने के बारे में सूचित किया। इसके बाद रामपुर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
रामपुर के डीएसपी नरेश शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पूरी जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि महिला की मौत कैसे हुई। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा कर सेंपल एकत्रित किये हैं। मामले में जांच जारी है।