Ranchi: रिम्स शिकायत निवारण समिति की बैठक सोमवार को चिकित्सा अधीक्षक प्रो (डॉ) हिरेंद्र बिरुआ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पूरे परिसर में महत्वपूर्ण स्थानों पर शिकायत निवारण पेटियां लगाने का निर्णय लिया गया है, जिनकी नियमित आधार पर निगरानी की जाएगी। रिम्स में सीपी-ग्राम्स एवं 104 स्वास्थ्य हेल्पलाइन के माध्यम से वर्तमान में शिकायतों का निवारण किया जा रहा है। 104 के माध्यम से 44 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 42 का निवारण किया जा चुका है।
इसे भी पढ़ें : युवक के कमर से गोली निकाल चिकित्सकों ने दिया नया जीवन
वहीं, सीपी-ग्राम्स पर तीन शिकायतें प्राप्त हुई है। सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का भी निवारण किया जा रहा है। बैठक में समिति के सदस्य अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, चिकित्सा उपाधीक्षक-I डॉ अजय कुमार, चिकित्सा उपाधीक्षक-II डॉ राजीव रंजन, CP-GRAMS नोडल पदाधिकारी डॉ राकेश रंजन सिंह , चिकित्सा अधीक्षक कार्यलय में GDMO डॉ बिंदु कुमारी उपस्थित थीं।