Ranchi : 18, 19 और 20 अक्टूबर को लखनऊ के चौक स्टेडियम में भी आयोजित दूसरी ओपन आर्म बॉक्सिंग चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने सात पदक प्राप्त किया जिसमें नव पल्लव मॉडर्न पब्लिक स्कूल बरौदी के राजा राम महतो (गोल्ड), विकास कुमार मुंडा (गोल्ड), चंदा कुमारी (सिल्वर), दीपक कुमार मुंडा (सिल्वर ) अरगोड़ा क्लब के जय गोविंद सिंह (गोल्ड) अक्षित मिश्रा अशोक नगर क्लब( ब्रोंज) प्रिंस कुमार अरगोड़ा क्लब ( ब्रॉन्ज) मेडल प्राप्त किया इस चैंपियनशिप में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल ,उत्तर प्रदेश ,जम्मू काश्मीर, मध्य प्रदेश आदि विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इन बच्चों के जीत पर झारखंड आर्म बॉक्सिंग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीगण ने बच्चों को बधाइयां दिए ।
इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त सभी बच्चे इंटरनेशन चैंपियनशिप के लिए नेपाल जायेंगे। झारखंड टीम के टीम मैनेजर उपेंद्र साहू, टीम कोच प्रकाश रविदास को संघ के पदाधिकारीगण ने इनकी ईमानदारी और निष्ठा की सराहना भी किए और आगामी चैंपियनशिप के लिए भी इन्हें ही टीम ले जाने की जिम्मेवारी दी गई। झारखंड आर्म बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रामस्वरूप कुमार जी ने कहा कि सभी जीते हुए बच्चे ने झारखंड के मान ओर सम्मान को बढ़ाने का काम किया है इसलिए इन्हें एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीगण सम्मानित भी करेंगे ।ताकि इनकी मनोबल और मजबूत हो और ये बच्चे नेशनल इंटरनेशन स्तर पे झारखंड के परचम लहराने में पीछे न रहे ।