Hazaribagh : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलवार एसबीआई ब्रांच के एटीएम मशीन को शनिवार की रात्रि में चोरों के द्वारा उड़ा लिया गया एटीएम ले जाने के क्रम में चोरों के द्वारा सीसीटीवी कैमरा का तार काट दिया तथा एटीएम के बाहर शटर में चोरों के द्वारा ही अपना ताला लगा दिया गया था। समय करीब 11:00 बजे दिन में बैंककर्मी के द्वारा ताला खोलने के क्रम में पता चला। थाना में घटना की सूचना दी गई है मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी पहुंच कर मामले की जानकारी ली और तहकीकात में जुट गए।
इस संदर्भ में पूर्व मुखिया सिलवार पंचायत महेंद्र राम प्रजापति ने बताया बीते एक हफ्ता पहले एयरटेल के टावर में घुसकर चोरों ने भी अपना हाथ साफ किया था जिसकी सूचना मुफस्सिल थाने को दी गई थी इससे पूर्व कई दुकानों में भी चोरी हो चुकी है लेकिन अब तक मुफस्सिल पुलिस के द्वारा कोई भी कार्रवाई नही की गई।थाना प्रभारी कुणाल किशोर के द्वारा बताया गया इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही चोर पुलिस की पकड़ में होंगे।