पाली। पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने शनिवार अलसुबह पांच बजे शराब की 881 पेटियों से भरा कंटेनर जप्त किया है। जिसमें पंजाब निर्मित करीब 80-85 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 80 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने शराब जप्त कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी विक्रम सिंह सांदू ने बताया कि मुखबिर ने सिपाही रामनिवास जाट और जस्सा राम कुमावत को अवैध शराब की तस्करी की सूचना दी थी। साथ ही बताया गया था कि एक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट नगर थाना के रास्ते अवैध शराब लेकर गुजरात की ओर जा रहा है। ऐसे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के पास नाकाबंदी कर जांच शुरू की। इसी क्रम में जब ट्रेलर को रुकवाकर तलाशी शुरू की गई तो चालक ने आनाकानी की। साथ ही ट्रेलर में दूसरा सामान होने की बात कही। इस दौरान सोजत की तरफ से आए संदिग्ध कंटेनर को रूकवाया गया, तो ड्राइवर ने दवाइयां होने की बिल्टी दिखा दी। शक होने पर पुलिस ने कंटेनर की सील तोड़ जांच की तो अंदर दवाइयों की जगह पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब मिली। इस पर पुलिस ने बाड़मेर जिले के सनावड़ा गांव निवासी 30 वर्षीय ड्राइवर ठाकराराम पुत्र भोमाराम जाट को गिरफ्तार किया और अवैध शराब जब्त की।
जब्त कंटेनर में 881 कर्टन पंजाब निर्मित शराब मिली। जिसकी बाजार कीमत करीब 80-85 लाख रुपए बताई जा रही है। दवाइयों की बिल्टी की आड़ में यह शराब गुजरात सप्लाई के लिए जा रही थी। ट्रांसपोर्ट नगर थाने के कांस्टेबल जस्साराम और रामनिवास का इस कार्रवाई में विशेष योगदान रहा। कंटेनर में भरी शराब को खाली खाली करवा उसे सुरक्षित रखवाने में ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस को दो घंटे से ज्यादा समय लग गया। 5-6 मजदूर इस काम में लगे रहे तब जाकर शराब खाली की जा सकी।