Ranchi: होली पर्व , धुलंडी व रमजान महीने की नवाज लेकर पुलिस ने गुरुवार को कांके थाना क्षेत्र में पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पांडेय के अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने कांके थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर आमजन के सुरक्षा का संदेश दिया। फ्लैग मार्च कांके बाजारटांड़, लक्ष्मण चौक, सुकुरहुटू, होचर, बोड़ेया, अरसंडे, मिल्लत कालोनी, चूड़ी टोला होते हुए कांके थाने पहुंच समापन हुआ।
पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पांडेय ने कहा कि पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष ध्यान रख रही है। अशांति फैलाने का प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। इधर शांति समिति के सदस्य एवं दोनों समुदायों के प्रबुद्ध गणमान्य लोग पर्व को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। फ्लैग मार्च में इंस्पेक्टर सुशील कुमार, सब इंस्पेक्टर रौशन कुमार सिंह, प्रवीण रजक, एम केरकेट्टा सहित अन्य अधिकारियों ने दल बल के साथ मौजूद थे।