Ahmedabad : अदाणी पावर लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल की कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट (सीएसए) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 में से 67 अंक हासिल किए हैं। यह स्कोर सेक्टर के औसत स्कोर 42 और अदाणी पावर के पिछले साल के 48 अंकों से काफी बेहतर है। इस स्कोर के साथ अदाणी पावर दुनिया की सभी ग्लोबल इलेक्ट्रिक यूटिलिटी कंपनियों में शीर्ष 80% में शामिल हो गई है। खास बात यह है कि ह्यूमन राइट्स, ट्रांसपेरेंसी और रिपोर्टिंग समेत पानी, वेस्ट मैनेजमेंट, प्रदूषण नियंत्रण जैसे क्षेत्रों में कंपनी ने शीर्ष 100% में अपनी जगह बनाई है। वहीं, एनर्जी, वर्कप्लेस सिक्योरिटी और कम्युनिटी रिलेशन में भी कंपनी का प्रदर्शन 90% या उससे अधिक की श्रेणी में है।
S & P ग्लोबल सीएसए स्कोर किसी कंपनी के पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस (ईएसजी) से जुड़े जोखिमों, अवसरों और प्रभावों के प्रबंधन का आकलन करता है। यह स्कोर कंपनी की जानकारी, मीडिया रिपोर्ट्स और हितधारकों के विश्लेषण के आधार पर तय किया जाता है, जिसमें किसी मॉडलिंग का उपयोग नहीं होता। अदाणी पावर का ईएसजी स्कोर भी 67 है। यह सफलता अदाणी पावर की स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता और अपने संचालन में ईएसजी सिद्धांतों को अपनाने के उनके मजबूत इरादे को दर्शाती है।