Ranchi : संत थॉमस स्कूल, धुर्वा के प्रांगण में शनिवार को वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एचईसी के डायरेक्टर पर्सनल मनोज लकड़ा, रेव. एनिक्स जॉनसन (प्रधानाध्यापक, हरदाग), रेव. अश्विन जेकब (प्रधानाध्यापक, कुली), बिंजू अब्राहम ( सेक्रेटरी, मारथॉमा एजुकेशनल सोसाइटी), जेस्सू मैथ्यू (ट्रेजरर, मारथॉमा एजुकेशनल सोसाइटी), प्रधानाध्यापक, धुर्वा, रेव. डॉ.एम.ओ.ऊमेन जूनियर, उप प्रधानाध्यापिका सूजन ओमेन तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
छात्र-छात्राओं की सामूहिक प्रार्थना वंदना, नृत्य-संगीत तथा रंगारंग कार्यक्रमों से पूरा विद्यालय परिसर झंकृत हो उठा। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण द्वारा छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन तथा ज्ञानवर्धन किया। उप प्रधानाध्यापिका ने पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक तथा शारीरिक विकास के लिए खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात वार्षिक उपलब्धियों को प्रकट करते हुए बच्चों की सराहना की। जोनल, क्षेत्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर के बहुमुखीं प्रतिभाशाली विजेता आदित्य लाल, अवनि कुमारी, रेवान्त पटेल, अयान राज, रुद्र कुमार, ब्लेसी ऐंजल लकड़ा, शलभ केरकेट्टा तथा अभिषेक तमंग ने विद्यालय के मशाल को प्रज्वलित कर क्रीड़ाक्षेत्र की परिक्रमा की। तत्पश्चात खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। बच्चों ने बहत जोश और उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लिया। अभिभावकों के लिए भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। हाउस को विजेता टीम घोषित किया गया। प्रभारी शिक्षिका रीना मोहन, सहायक प्रभारी शिक्षक वीरेंद्र सिंह, मंच संचालिका शिक्षिका मोनिका सूद एवं शिक्षिका श्रीकला मेनन तथा समस्त विद्यालय परिवार के सम्मिलित प्रयास से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।