Author: admin

Ranchi: आरकेडीएफ विश्वविद्यालय, रांची के जीवन विज्ञान संकाय द्वारा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तहत “ग्रीन गार्जियन” एक दिवसीय “ट्री एम्बुलेंस” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कला प्रतियोगिता और भाषण (एक्सटेम्पोर) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अरघ्य मंडल, मंकर कॉलेज, बर्द्धमान, पश्चिम बंगाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अमित कुमार पांडेय ने “ट्री एम्बुलेंस” की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “वर्तमान समय में बढ़ते शहरीकरण, औद्योगिकीकरण और पर्यावरण प्रदूषण के कारण वृक्षों की…

Read More

Ranchi : संत थॉमस स्कूल, धुर्वा के प्रांगण में शनिवार को वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एचईसी के डायरेक्टर पर्सनल मनोज लकड़ा, रेव. एनिक्स जॉनसन (प्रधानाध्यापक, हरदाग), रेव. अश्विन जेकब (प्रधानाध्यापक, कुली), बिंजू अब्राहम ( सेक्रेटरी, मारथॉमा एजुकेशनल सोसाइटी), जेस्सू मैथ्यू (ट्रेजरर, मारथॉमा एजुकेशनल सोसाइटी), प्रधानाध्यापक, धुर्वा, रेव. डॉ.एम.ओ.ऊमेन जूनियर, उप प्रधानाध्यापिका सूजन ओमेन तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं की सामूहिक प्रार्थना वंदना, नृत्य-संगीत तथा रंगारंग कार्यक्रमों से पूरा विद्यालय परिसर झंकृत हो उठा। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण द्वारा छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन तथा ज्ञानवर्धन किया। उप…

Read More

Ranchi : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा रांची परिसर में शनिवार को रांची सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स के तत्वाधान में दो दिवसीय इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट बॉयज अंडर-17 का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ. इस टूर्नामेंट में रांची सहोदया स्कूल परिसर सीबीएसई स्कूल की कुल 19 टीमें भाग ले रही हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश्वर नाथ मिश्र, मंत्री शिशु विकास मंदिर समिति झारखंड धुर्वा रांची तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध फुटबॉलर रोहन कच्छप उपस्थित थे। रांची स्कूल सहोदया परिसर के सचिव एसके मिश्रा ने मुख्य अतिथि का सम्मान अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न और पौधा प्रदान…

Read More

Ranchi : मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इसका असर दो दिनों तक झारखंड में रहने का अनुमान है। इससे राज्य के करीब-करीब सभी जिलों में आठ और नौ दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर झारखंड में होने की उम्मीद है। इससे आठ दिसंबर को 10 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। नौ दिसंबर को गढ़वा, पलामू और लातेहार को छोड़ सभी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

Read More

Ranchi : स्टार इंटरनेशनल स्कूल में कला प्रदर्शनी और परियोजना प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों के रचनात्मक और उनकी शैक्षिक परियोजनाओं को प्रदर्शित करना था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मिस्टर एंड मिसेज सुल्तानिया निधि जैन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों के अलावा अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। कला प्रदर्शन में छात्रों ने अपनी पेंटिंग्स, स्केच और हस्तशिल्प प्रदर्शित किए। यह सभी कलाकृतियां पर्यावरण, सामाजिक मुद्दों और व्यक्तिगत रचनात्मकता पर आधारित थी। परियोजना प्रदर्शन छात्रों ने विज्ञान गणित और सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी जैसे विभिन्न विषयों पर अपने प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत…

Read More

Ranchi : एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड, रांची की स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब ने रांची स्थित विस्कासन वृद्धाश्रम को ऊनी कंबल और आवश्यक खाद्य सामग्री प्रदान कर अपनी हार्दिक सहायता दी। यह नेक पहल स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब की अध्यक्ष स्मिता रेखा जैन के मार्गदर्शन में की गई। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती जैन ने क्लब की समाज कल्याण और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता पर जोर दिया। कार्यक्रम में क्लब की सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें शामिल थीं शिखा रस्तोगी, उपाध्यक्ष और कल्याण प्रभारी दीपा केशरी, महासचिव परमेश्वरी डी, संयुक्त सचिव अनिता प्रसाद, सांस्कृतिक सचिव स्निग्धा रानी माझी, कोषाध्यक्ष। इस पहल के…

Read More

Patratu: एनटीपीसी लिमिटेड की मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) और आईआरएस अधिकारी रश्मिता झा ने पीवीयूएनएल, पतरातू का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने पीवीयूएनएल के महाप्रबंधकों (जीएम), विभागाध्यक्षों (एचओडी) और साइट प्रबंधन समिति के साथ बैठक और बातचीत की। सीवीओ ने सामुदायिक विकास पहल के तहत आयोजित मशरूम प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। स्वरेखा महिलासमिति की अध्यक्षा रीता सिंह ने उनका स्वागत किया।  यह कार्यक्रम नेताजी हॉल, बिरसा मुंडा भवन में आयोजित किया गया। पतरातू परियोजना स्थल के दौरे के दौरान उन्हें आरके. सिंह (हेड ऑफ प्रोजेक्ट्स, पीवीयूएनएल), देवदीप बोस (महाप्रबंधक, संचालन और रखरखाव), अनुपम मुखर्जी (महाप्रबंधक,…

Read More

Koderma : कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरियाटांड़ जंगल में एक आंगनबाड़ी सेविका के साथ बलात्कार होने के मामला सामने आया है। पीड़िता के द्वारा कोडरमा थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया कि मैं आंगनबाड़ी केंद्र से छुट्टी होने के बाद अपने घर बोनाकली जंगल होते हुए वापस आ रही थी। इसी क्रम पिपराघाटी सोत के समीप पहले से घात लगाए डूमरियाटांड़ निवासी संदीप सिंह पिता मदन सिंह मुझे पकड़कर झाड़ियों में ले गया। और बलात्कार किया। जिसके बाद हमको धमकी देते हुए कहा कि किसी को बताई तो जान से मार देंगे और वो फरार हो गया। जिसके…

Read More

Barkatha : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरकट्ठा में गुरुवार दोपहर को डॉ निशांत बैक की अध्यक्षता में किलकारी,मोबाइल अकैडमी तथा टीबी कैंपेन हन्ड्रेड डेज पर सभी सहिया दीदी को प्रशिक्षण दिया गया।इस निमित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप चौधरी (मोबाइल अकैडमी एवं किलकारी) सीएचसी बरकट्ठा से एसटीटी विवेक कुमार, सज्जन कुमार सिंह,बीटीटी प्रकाश पंडित एवं नरोत्तम कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 195 सहिया दीदी एवं सहिया साथी ने प्रशिक्षण में भाग लिया। मौके पर सहिया साथी सुलोचना देवी, उर्मिला देवी, उर्मिला शर्मा,चंपा देवी, पुष्पा देवी, बसंती देवी, रीना देवी, गुंजा देवी,सुनीता देवी,पूनम देवी, बेबी देवी,पूनम देवी,सुनीता देवी, गीत देवी,कंचन देवी…

Read More