Jhansi : उत्तर प्रदेश के झांसी Medical College में देररात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। इस हादसे में केंद्र में भर्ती 10 बच्चों की मौत हो गई। 37 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना की जांच मंडलायुक्त और डीआईजी के नेतृत्व में की जा रही है। 12 घंटे में इसकी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश CM योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं। Medical College पहुंचे जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया उपस्थित मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के अनुसार 10 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है।…
Author: admin
Patratu: : रशियन छात्रावास में झारखंड स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में PVUNL के CEO आरके. सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए झारखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और भगवान बिरसा मुंडा के योगदान और उनके संघर्षपूर्ण जीवन के बारे में बताया। CEO ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने न केवल आदिवासी समाज के लिए संघर्ष किया, बल्कि समस्त झारखंडवासियों के लिए…
Ranchi : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंचल एवं क्षेत्रीय कार्यालय, रांची द्वारा संयुक्त रूप से 14 नवंबर को शाम 6:00 बजे “द कार्निवल”, अल्कापुरी, राँची में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 106वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के स्टाफ सदस्य, सेवानिवृत्त स्टाफ सदस्यगण, ग्राहकगण तथा परिवार के सदस्य शामिल हुए । कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत अंचल प्रमुख, क्षेत्र प्रमुख, उप अंचल प्रमुख तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री छुटनी महतो द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । इस अवसर पर कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा…
Ranchi : पथरगामा प्रखंड के बरमसिया में नेहरू जयंती के अवसर पर बड़गामा क्लब की ओर से 58वां दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में रामगढ़ रांची टीम ने बीआरसी सुंदरपहाड़ी टीम को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट ने स्थानीय युवाओं के बीच खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने काम किया है। टूर्नामेंट के समापन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। गांव के गणमान्य के अलावा अदाणी फाउंडेशन के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में बुधवार को 15 जिलों की 43 सीटों पर वोटिंग होगी। मतदान सुबह सात से पांच बजे तक होगा। 950 बूथों पर मतदान समाप्ति की अवधि शाम चार बजे होगी, लेकिन मतदान समय की समाप्ति के बाद भी कतार में खड़े लोग मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में कुल 1.37 करोड़ मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। उनमें पुरुष मतदाता 68.73 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 68.36 लाख है। थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 303 है। 85 वर्ष से अधिक…
Ramgarh : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा के बंटेंगे तो कटेंगे के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि झारखंडी ना तो बटेंगे ना टूटेंगे, वोट से सबको कूटेंगे। साथ ही कहा कि गरीबों और आदिवासियों का जिस पर आशीर्वाद है, उसका बाल भी बांका नहीं हो सकता। हेमंत सोरेन ने कहा कि यह व्यापारी लोग हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई में फूट डालकर झारखंड के जल, जंगल, जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं लेकिन व्यापारियों की फितरत है सिर्फ लेने की, देने की नहीं। आज एक बार फिर झारखंड में अबुआ सरकार बनाने की जरूरत है।…
Ranchi : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रांची में ईडी की कार्रवाई के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में बसाने की जिस साजिश का उद्भेदन हुआ है, वह अत्यंत राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए बेहद चिंताजनक है। पहले भी कई बार बता चुका हूं कि घुसपैठियों को अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कराने वाला गैंग झारखंड में सक्रिय है। हेमंत सरकार के संरक्षण में यह गैंग बांग्लादेश से प्रवेश कराने से लेकर घुसपैठियों को मदरसों में ठहराने से लेकर उनका वोटर आईडी, आधार कार्ड और पासपोर्ट बनाने तक का जुगाड़ लगाता है। मरांडी ईडी की…
Ranchi : असम के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के झारखंड सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि यदि हम बंटेंगे तो आलमगीर आलम ही राजा बनेगा। यदि एक समुदाय के लिए स्कूल शुक्रवार को बंद हो सकता है, तो हिंदुओं के लिए मंगलवार को क्यों नहीं हो सकता? इस सरकार के मालिक आलमगीर आलम जैसे लोग हैं, इसलिए शुक्रवार को स्कूलों को बंद किया जाता है। वे मंगलवार को खिजरी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सरमा ने कहा, इस बार झारखंड का चुनाव हमारे देश और समाज के लिए महत्वपूर्ण है। झारखंड चुनाव की चर्चा पूरे देश में…
Ranchi : यूनियन बैंक आफ इंडिया, ओल्ड एच बी रोड शाखा, रांची में 11 नवम्बर 2024, सोमवार को यूनियन बैंक इम्प्लाईज एसोसिएशन, झारखण्ड का 8वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें झारखण्ड के अध्यक्ष कॉ0 सुनील कुमार, उपाध्यक्ष कॉ0 धनेश कुमार, कॉ0 सुनील कुमार, कॉ0 संजीव रेडी, उपमहामंत्री कॉ0 प्रशांत कुमार, कॉ0 सुरूति सरिता, कॉ0 विकास कुमार, संगठन सचिव कॉ0 अनंत राम, कॉ0 रजनीश तिवारी, सहायक सचिव कॉ0 प्रिया रागिनी, कॉ0 अलका कुमारी, कॉ0 सीमा उरांव, कॉ0 रजनीश कुमार गुप्ता, कॉ0 सरोज कुमार, कॉ0 जयराम प्रसाद, कॉ0 अनुज आनन्द, कॉ0 प्राण रंजन और 100 की संख्या में यूनियन के सदस्यों ने…
Patratu। झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रखंड कार्यालय और कटियाँ मार्केट में रविवार को स्पर्श इवोइस के सहयोग से डीएवी पतरातू, सृजन बालभवन और पीवीयूएनएल के बच्चों द्वारा नाटक का मंचन किया गया। बच्चो द्वारा दिखाया गया नुक्कड़ नाटक की लोगो ने खूब सराहाना की। मौके पर बीडीओ अधिकारी ने बच्चो को अप्रीशीऐशन सर्टिफिकेट दिये। इस अवसर पर रामगढ़ के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी तथा पीवीयूनएल के वरिष्ठ अधिकारीगण मनीष खेत्रपाल, नम्रता गोस्वामी, संतोष क़ुमारसिंह और आदित्य वेश भी उपस्थित रहे।