Ranchi : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा, रांची के 2015 के पूर्व छात्र भैया सचिन कुमार एवं संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय अभियंता सेवा परीक्षा 2024 में 53वां स्थान प्राप्त कर सफल होने पर विद्यालय द्वारा सोमवार को उन्हें सम्मानित किया गया| भैया सचिन ने कक्षा षष्ठ से लेकर बारहवीं कक्षा तक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा, रांची में अध्ययन किया है। वर्ष 2015 में दसवीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त किया। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2017 में साइंस स्ट्रीम में 94% अंकों के साथ उत्तीर्ण की । तत्पश्चात सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई एन…
Author: admin
Ranchi : स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब, एनटीपीसी कोल माइनिंग मुख्यालय ने अपनी सीएसआर पहल के तहत गुरु नानक अस्पताल, रांची का दौरा किया और अस्पताल में विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए आए लगभग 50 बच्चों को भोजन के पैकेट और स्वच्छता किट वितरित किए। इन बच्चों की माताओं को भी भोजन के पैकेट और स्वच्छता किट वितरित किए गए। इस अवसर पर स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब की अध्यक्ष रेखा जैन ने कहा कि इन बच्चों की मदद करने का हमारा मिशन यहीं नहीं रुकता, हम भविष्य में भी उनका समर्थन करते रहेंगे। अगर हम उनके जीवन में थोड़ी सी भी खुशी…
Patratu : पीवीयूएनएल (PVUNL) ने स्वर्णरेखा महिला समिति के सहयोग से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पतरातू में किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कक्षा 11 और 12 के कुल 122 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मेदान्ता, रांची की डॉ. प्रतिमा दास ने “मासिक धर्म स्वच्छता, पीरियड शिक्षा और स्वच्छता की कमी के प्रभाव” पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं और मासिक धर्म से जुड़ी सामान्य समस्याओं का समाधान करते हुए पोषण और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर जोर दिया। यह पहल पीवीयूएनएल की सामुदायिक विकास (CD) कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को…
Ujjain/ Ranchi : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने सोमवार को उज्जैन (मध्य प्रदेश) स्थित बाबा महाकाल के दरबार में विशेष पूजा-अर्चना कर समस्त झारखंडवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति एवं खुशहाली की मंगल कामना की।
Hazaribagh : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलवार एसबीआई ब्रांच के एटीएम मशीन को शनिवार की रात्रि में चोरों के द्वारा उड़ा लिया गया एटीएम ले जाने के क्रम में चोरों के द्वारा सीसीटीवी कैमरा का तार काट दिया तथा एटीएम के बाहर शटर में चोरों के द्वारा ही अपना ताला लगा दिया गया था। समय करीब 11:00 बजे दिन में बैंककर्मी के द्वारा ताला खोलने के क्रम में पता चला। थाना में घटना की सूचना दी गई है मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी पहुंच कर मामले की जानकारी ली और तहकीकात में जुट गए। इस संदर्भ में पूर्व…
Barkatha : प्रखंड क्षेत्र के पंचायत चेचकपी अंतर्गत चेचकपी राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार दोपहर 1:00 बजे झारखंड सरकार द्वारा दिए हुए बच्चों के बीच 36साइकिल का मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव वार्ड सदस्य बेबी कुमारी के द्वारा वितरण किया गया। मुखिया प्रतिनिधि ने कहा झारखंड सरकार की बहुत महत्व कांक्षी योजना है इस योजना के लाभ मिलने से बच्चे बच्चियों उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाने में सहूलियत होगी तथा अभिभावकों को बोले कि आप लोग बच्चों को स्कूल जरूर भेजिए। यहां उपस्थित प्रधानाध्यापक बाबूलाल यादव शिक्षक प्रदीप मेहता सुखदेव हंसदा रामचंद्र साव राजेंद्र प्रसाद अध्यक्ष दशरथ सिंह…
Barkatha : प्रखंड क्षेत्र के शिलाडीह पंचायत के कालीमंडा के प्रांगण में रविवार दोपहर 2:00 बजे भव्य मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरी ने नारियल फोड़कर किया। वही पुजारी अर्जुन पांडे ने पूजा पाठ करके मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया। मौके पर पूर्व मुखिया नरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह,श्याम सिंह, राम तीरथ पांडेय, नरेश पांडे, विहिप अध्यक्ष शिवलाल यादव, मुकेश पाण्डेय,सुरेश साव,रघु पंडित, जीबलाल रवीदास, संदीप साव, रजनीकांत पांडे,बाबूलाल पांडे, सूरज देव प्रजापति, संजय पांडे, राजन चौधरी के अलावे कई लोग मौजूद थे।
Barkatha : प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल सूर्यकुंड में सोहराय सम्मेलन समारोह को लेकर भारत जकात मांझी परगना महल की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता सुनील कुमार मुर्मू और संचालन मनोज मुर्मू ने किया। बैठक में आदिवासी समाज के सदस्यों ने सोहराय सम्मेलन समारोह को लेकर चर्चा की। प्रखंड अध्यक्ष रामजी बेसरा ने कहा कि सोहराय पर्व आदिवासी संथाल का बहुत बड़ा त्यौहार है और हमलोग अपना संस्कृति विधि विधान से मनाते है। सोहराय पर्व फसल कटाई के बाद मनाया जाने वाला त्योहार है। यह त्योहार, मवेशियों के सम्मान में मनाया जाता है इसे पशु उत्सव भी कहते हैं।…
Koderma : जिले के डोमचांच प्रखंड अंतर्गत चंचाल पहाड़ी के पास सोमवार दोपहर मे पत्थर खदान हुए हादसे में एक मजदूर की मौत की बात सामने आई है। जबकि उक्त हादसे में कई मजदूरो की दबने की बात भी कही जा रही है. एक घायल व्यक्ति की पहचान लालमोहन मेहता बताया जा रहा है। ठंड और जंगल के कारण कितने मजदूर की मौत हुई है और कितने लोग घायल है उसकी पुष्टि नहीं सकी है। इस बाबत बताया जाता है कि उक्त घटना जहाँ घटी है वह राजेंद्र मेहता की बताई जा रही है। हलांकि घटना दुर्घटना होने में एक…
Ranchi : JSSC की सीजीएल परीक्षा में कथित गड़बड़ी के खिलाफ छात्रों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए आयोग कार्यालय के आसपास के क्षेत्र को सोमवार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चयनित अभ्यर्थी एक-एक कर Document Verification के लिए JSSC के चाय बागान नामकुम स्थित कार्यालय पहुंच रहे हैं। अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन शुरू है। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। आयोग कार्यालय के चारों ओर दो लेयर बैरिकेडिंग की गई है। कार्यालय तक जाने वाले सभी प्रमुख सड़कों में भी बैरिकेडिंग की गई है। नामकुम चौक, खरसीदाग…