Ranchi : मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन की अध्यक्षा में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में कुल 38 प्रस्तावों पर मुहर लगी। अब झारखंड में छठा वेतनमान पा रहे पुनरीक्षित कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के घरेलू उपभोक्ताओं को अब 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इसका लाभ 35 से 40 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा। इससे सरकार पर अतिरिक्त प्रतिमाह वित्तीय बोझ 21.7 करोड़ रुपये आयेगा। वहीं, ड्यूटी के दौरान उग्रवादी हिंसा में शहीद हुए पुलिसकर्मियों और केंद्रीय सेवा के पुलिसकर्मियों को विशेष मुआवजा दिया जायेगा। मुठभेड़ के दौरान मौत होने पर 60 लाख रुपये…
Author: admin
Ranchi : राज्य में चल रहे मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक कार्यान्यवन हेतु सभी विधानसभा क्षेत्रों के ईआरओ एवं उप निर्वाचन पदाधिकारियों के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में दो दिवसीय क्रमागत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । दो दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण सत्र में पदाधिकारियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि हाल ही में बीते लोकसभा चुनाव के अनुभवों से सीखते हुये आगामी विधानसभा…
Ranchi : मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से झारखंड मंत्रालय में अंडर-17 सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता रेसलर विकास कच्छप ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के उभरते हुए रेसलर विकास कच्छप को उनकी इस उपलब्धि के लिए अपनी ओर से बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर मुख्यमंत्री को रेसलर विकास कच्छप ने जोर्डन में आयोजित हुए अंडर-17 सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने से लेकर कांस्य पदक जीतने तक की यात्रा एवं अनुभव से अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि आप आगे भी इसी…
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा-जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार दो युवक चाईबासा से जगन्नाथपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान टोंटो थाना क्षेत्र के जामडीह गांव के पास एक मोड़ में बाइक और बस की सीधी भिड़ंत हो गयी। घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान चाईबासा के शुभम गुप्ता और झींकपानी के रोशनलाल गोप के रूप में हुई है। घटना की…
Ranchi: ग्राहकों की खुदरा ऋण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, रांची ने अंचल कार्यालय के मार्गदर्शन में शुक्रवार को पूर्वाहन 10:00 बजे से श्यामली कॉलोनी में मेगा रिटेल एक्सपो का आयोजन किया गया। मेगा रिटेल एक्सपो कार्यक्रम का उद्घाटन राजकुमार सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक-वित्तपोषण, सेल, आलोक कुमार, क्षेत्र प्रमुख, शशिकांत, उप-अंचल प्रमुख, यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के करकमलों से किया गया। इसे भी पढ़ें : T-20 विश्व कप: फाइनल में पहुंचा भारत रिटेल एक्सपो कार्यक्रम का सफलतम आयोजन यूनियन बैंक आॅफ इंडिया उप-क्षेत्र प्रमुख विभाष कुमार व नीरज कंधवे के संरक्षण में किया गया। इस कार्यक्रम में…
Ranchi: बैंक ऑफ़ इंडिया के कार्यपालक निदेशक एम कार्तिकेयन शुक्रवार को रांची पहुंचे। इस अवसर का लाभ उठाते हुए बीओआई रांची अंचल ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी अभियान के तहत सामाजिक दायित्व की प्रतिबद्धता एवं आदिवासी सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए लोहरदगा जिले के विभिन्न ग्रामवासियों को 100 मांदर, 75 नगाड़ा तथा 50 सोलर लैंपों का वितरण किया। गौरतलब है कि उक्त वाद्ययंत्र आदिवासी संस्कृति की धरोहर है तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व शुभ अवसरों पर प्रयोग में लाये जाते हैं। इसे भी पढ़ें : Airtel ने भी टैरिफ बढ़ाया, तीन जुलाई से लागू होंगी नई दरें कार्यक्रम का भव्य आयोजन…
Ranchi। हाई कोर्ट से बरियातू के बड़गाई की 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रवार को राहत मिली। हाई कोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की कोर्ट ने हेमंत सोरेन की जमानत अर्जी मंजूर कर ली। इसके पूर्व 13 जून को सुनवाई के दौरान ईडी और बचाव पक्ष की बहस पूरी हो गई थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसे भी पढ़ें : Airtel ने भी टैरिफ बढ़ाया, तीन जुलाई से लागू होंगी नई दरें ईडी के वकील एसवी राजू ने सुनवाई के दौरान कहा था कि हेमंत…
New Delhi। निजी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार सर्विस प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने मोबाइल सेवाओं की टैरिफ दरों में इजाफा करने का ऐलान किया है। रिलायंस जियो के बाद एयरटेल भी अपने मोबाइल टैरिफ में 10 से 21 फीसदी तक बढ़ोतरी करेगी। नई दरें 3 जुलाई से लागू होंगी। इसे भी पढ़ें : सड़क हादसे में दो बच्चों समेत 13 तीर्थयात्रियों की मौत भारती एयरटेल ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा है कि वह 3 जुलाई, 2024 से मोबाइल टैरिफ में संशोधन करेगी। कंपनी ने कहा कि असीमित ‘वॉयस प्लान’ की दरों में लगभग 11 फीसदी की बढ़ोतरी…
Haveri। कर्नाटक के हावेरी जिले में आज सुबह हुए सड़क हादसे में दो बच्चों समेत 13 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। स्थानीय पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि हादसाग्रस्त बस के चालक को नींद आ गई थी। इसे भी पढ़ें : T-20 विश्व कप: फाइनल में पहुंचा भारत पुलिस के अनुसार, ब्यादगी तालुक में गुंडेनहल्ली क्रॉसिंग में तड़के तीर्थयात्रियों को गंतव्य मार्ग पर ले जा रही मिनी बस के खड़े ट्रक से टकरा गई। सभी पीड़ित शिवमोगा के हैं। सभी देवी यल्लम्मा के दर्शन के बाद बेलगावी जिले के सवादट्टी से…
Providence। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका सामना शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को कप्तान जोस बटलर और फिलिप साल्ट ने मनचाही शुरुआत दी और आसानी से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाना शुरु कर दिया, खासकर बटलर आक्रामक अंदाज में थे, बटलर ने अर्शदीप की धीमी गेंदों को भी पकड़ा और तीन चौके लगाए। इंग्लैंड के 8 से अधिक के शानदार…