Barkatha : अंचलाधिकारी श्रवण कुमार झा ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मियों के साथ बैठक की।बैठक में आगामी 13 तारीख को उपायुक्त कार्यालय हजारीबाग में निर्धारित बैठक को लेकर सभी रिपोर्ट समेकित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यालय आदेश निकालते हुए सभी कर्मी को प्रखंड मुख्यालय में रहने तथा मुख्यालय छोड़ने से पहले बीडीओ से अनुमति प्राप्त करने का आदेश जारी किया। उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि दिनांक 10.1.2025 को अधिकतर कर्मी मुख्यालय एवं कार्यालय में उपस्थित नहीं थे जो चिंताजनक है ।
वहीं विभिन्न विभाग के कर्मियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग अपने-अपने कार्य को शीघ्र पूरा करें। किसी भी आम पब्लिक को उनके कार्य के लिए अंचल कार्यालय दोबारा बुलाने का प्रयास न करें, उनका काम जल्द से जल्द करें ताकि उन्हें समस्या न हो।इस दौरान उन्होंने लोगों से कार्य में सुधार लाने की अपील करते हुए कहा कि अच्छे कार्य होने से आपका इस क्षेत्र में नाम रोशन होगा। सरकार आप लोगों को पेमेंट देती है ताकि आप लोग निस्वार्थ भाव से पब्लिक का सेवा करें ।