Barkatha : थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को जीटी रोड़ स्थित सक्रेज ओर घंघरी में डीआईजी के निर्देश पर बरकट्ठा पुलिस ने कोयला तस्करी रोकथाम को लेकर ट्रकों की जांच अभियान चलाया। अभियान में बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश कुमार भोगता और डीआईजी के द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई की गई।वहीं बरकट्ठा पुलिस ने जीटी रोड से गुजर रही ट्रकों की जांच करते हुए ओवर लोड कोयला लदे ट्रकों को पकड़ कर थाना लाई। पुलिस ने धनबाद जिले अंतर्गत विभिन्न जगहों के कोलियरी से कोयला लादकर बिहार और उत्तर प्रदेश जा रही ट्रकों को पकड़ा।
जिसमें जेएच 12 सी 9201, बीआर 24 जीसी 9391, जेएच 10 सीटी 8238, जेएच 10 सीएन 6058, जेएच 10 बीएक्स 4888, यूपी 54 टी 5928 समेत कुल 16 ट्रक शामिल हैं। सभी ट्रकों पर क्षमता से अधिक कोयला लादकर ले जाया जा रहा था। मामले को लेकर बरकट्ठा थाना कांड संख्या 32/25 हैं। डीआईजी के द्वारा की गई विशेष छापामारी अभियान से कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया।