नई दिल्ली। वैश्विक मंदी की आशंकाओं के बावजूद आज एक बार फिर ग्लोबल संकेत अच्छे बने हुए हैं। अमेरिकी बाजार पिछले कारोबारी सत्र में मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं एशियाई बाजारों में भी शंघाई कंपोजिट इंडेक्स, हेंगसेंग इंडेक्स और ताइवान के बाजार को छोड़कर आमतौर पर मजबूती का रुख बना हुआ है। माना जा रहा है कि यूएस कॉरपोरेट सेक्टर से बेहतर नतीजों के आने की खबर के कारण अमेरिकी बाजार में तेजी आई है, जिसका असर दुनियाभर के अन्य बाजारों पर भी सकारात्मक रूप से पड़ा है।
पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख बना रहा। डाओ फ्यूचर्स में भी तेजी बनी रही। वहीं डाओ जोंस में स्पॉट ट्रेडिंग के दौरान भी 337 अंक की तेजी दर्ज की गई। इसी तरह नैस्डेक में 96 अंक की बढ़त दर्ज की गई, जबकि एस एंड पी 500 इंडेक्स 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,719 अंक के स्तर पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान नैस्डेक में मुनाफावसूली का दबाव भी बना, जिसकी वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से नीचे फिसल कर बंद हुआ।
अमेरिकी बाजार में आई तेजी का असर एशियाई बाजारों पर भी साफ साफ नजर आ रहा है। कुछ शेयर बाजार को छोड़कर एशिया के ज्यादातर प्रमुख शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है। आज एसजीएक्स निफ्टी में 21.35 अंक की तेजी बनी हुई है। वहीं निक्केई इंडेक्स करीब 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,353.87 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स में भी फिलहाल 0.52 प्रतिशत की तेजी बनी हुई है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स भी 0.41 प्रतिशत की तेजी दिखाते हुए कारोबार कर रहा है।
दूसरी ओर ताइवान का बाजार 0.04 प्रतिशत की मामूली कमजोरी के साथ 13,119.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं हेंगसेंग इंडेक्स 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,764.66 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में भी 0.37 प्रतिशत की सुस्ती आ चुकी है। फिलहाल ये सूचकांक 3,069.67 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनियों के बेहतर नतीजों से अमेरिकी बाजार को काफी सपोर्ट मिला है। गोल्डमैन सैक्स और नेटफ्लिक्स के वित्तीय परिणाम उम्मीदों से बेहतर आए हैं। इसी तरह लॉकहीड मार्टिन ने भी बेहतरीन वित्तीय परिणामों को पेश किया है। इसके पहले बैंक ऑफ अमेरिका के वित्तीय परिणाम भी अनुमान से बेहतर आए थे। कंपनियों के मजबूत वित्तीय परिणामों की वजह से अमेरिकी बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड बना हुआ है, जिसका फायदा ना केवल अमेरिकी बाजार के निवेशकों को मिल रहा है, बल्कि दुनियाभर के ज्यादातर शेयर बाजारों के निवेशक भी अमेरिकी बाजार के वैश्विक प्रभाव के कारण फायदा उठाने में सफल रहे हैं।