WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। गढ़वा जिले में स्थित बूढ़ा पहाड़ में नक्सलियों के सफाये को लेकर चलाये जा रहे अभियान के दौरान मंगलवार को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया।
आईजी अभियान एवी होमकर ने बताया कि गढ़वा जिले के बूढ़ा पहाड़ पर संयुक्त अभियान में आईईडी 22 पीस, वायरलेस सात पीस, वीएचएफ युजर मैनुअल दो पीस, 7.62 की 279 गोलियां, हैण्ड ग्रेनेड तीन पीस , डेटोनेटर 26 पीस , बैट्री 12, आईईडी मैकेनिज्म नौ एवं अन्य दैनिक उपयोग के सामान काफी मात्रा में बरामद किया गया है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now