संत कोलम्बा महाविद्यालय में करियर कॉन्क्लेव – 2025 एजुकेशन फेयर का भव्य आयोजन

संत कोलम्बा महाविद्यालय में करियर कॉन्क्लेव - 2025 एजुकेशन फेयर का भव्य आयोजन

Hazaribagh : शिक्षा और करियर परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से संत कोलम्बा महाविद्यालय और करियर बे की ओर से “करियर कॉन्क्लेव – 2025” एजुकेशन फेयर का भव्य आयोजन गुरुवार को किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा और रोजगार के सुनहरे अवसरों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध हुआ।
इस मेले में देशभर के 18-20 शीर्ष रैंकिंग वाले कॉलेज और विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। इसके अलावा फ्रांस, दुबई और अमेरिका की प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस आयोजन ने छात्रों को उच्च शिक्षा, ऑन-स्पॉट एडमिशन, स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन की प्रक्रियाओं को समझने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया।

विशेष आकर्षण
प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के एडमिशन पदाधिकारी, वरिष्ठ फैकल्टी एवं करियर काउंसलर ने विद्यार्थियों से विभिन्न करियर विकल्पों पर चर्चा की।

करियर काउंसलिंग, एडमिशन प्रक्रिया, स्कॉलरशिप, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, एजुकेशन लोन, लर्निंग स्किल्स, मेंटल एबिलिटी और विदेशों में उच्च शिक्षा की संभावनाओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

ऑन-स्पॉट एडमिशन की सुविधा, गरीब एवं मेधावी छात्रों के लिए मेरिट स्कॉलरशिप, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और एजुकेशन लोन की जानकारी व सहायता उपलब्ध कराई गई।

छात्रों की जबरदस्त भागीदारी
वर्तमान मौसम प्रतिकूल होने के बावजूद, इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक फाइनल सेमेस्टर, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों ने भाग लिया और अपने सुनहरे करियर के लिए विशेष मार्गदर्शन प्राप्त किया।

कैसे पाएं गरीब व सामान्य परिवार के बच्चे अपनी सीमाओं में सुनिश्चित सफलता?
नए जमाने की नई राहें!” विषय पर आयोजित चर्चा सत्र में जाने माने शैक्षिक सलाहकार अजित कुमार ने शिक्षा जगत में हो रहे बदलावों और नए करियर विकल्पों पर विशेष प्रकाश डाला। यह बताया गया कि सीमित संसाधनों के बावजूद, छात्र ग्रेजुएशन के 12-18 महीनों के भीतर अपने करियर में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

प्रतिभागी संस्थान
अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय:
एमबी वे कॉलेज (फ्रांस)
लॉरेंस टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (अमेरिका)

बैंगलोर
आचार्य बैंगलोर बी स्कूल, आईआईबीएस, राय टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, आईएएमई, आईजेड बिजनेस स्कूल, विद्या शेखर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, अलायन्स यूनिवर्सिटी

दिल्ली-एनसीआर
जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ स्टडीज, एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स

पुणे
सीमेडु, अजिंक्या डी वाई पाटिल यूनिवर्सिटी

कोलकाता

आईएसबी एंड एम, यूनाइटेड वर्ल्ड स्कूल ऑफ बिजनेस

पंजाब
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चितकारा यूनिवर्सिटी

झारखंड
आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी (रांची), एमिटी यूनिवर्सिटी (रांची), श्रीनाथ यूनिवर्सिटी (जमशेदपुर)

प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में संत कोलम्बा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बिमल रावेन, अन्नदा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नीलमणि मुखर्जी, एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षाविदों जैसे डॉ. शत्रुघ्न पांडेय, डॉ. अशोक राम, डॉ. राजकुमार चौबे, डॉ. जे आर दास, डॉ. तुषार मोहंता, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. कोमल बरजो, डॉ. प्रदीप कुमार पाल, डॉ. बालेश्वर यादव, डॉ. सोमक बिस्वास, डॉ. विश्व रंजन, डॉ. विवेक कुमार आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
इसके अलावा, करियर काउंसलर श्री गोपाल सिंह, सत्यम कुमार, संदीप कुमार (साईकृपा, रांची) भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस एजुकेशन फेयर में सैकड़ों छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर विभिन्न लाभों का लाभ उठाया और अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाया।

admin: