Barkatha : प्रखंड क्षेत्र में विद्युत विभाग की ओर से छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी करते हुए 10 लोगों को पकड़ा गया। इस अभियान में बरकट्ठा विद्युत कनीय अभियंता अभिषेक आनंद समेत अन्य लोग शामिल थे। बिजली चोरी को लेकर कनीय अभियंता बरकट्ठा थाना में तीन लोगों और गोरहर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
कार्रवाई में ग्राम मेरमगड्डा निवासी विनय कुमार मेहता पिता अर्जुन प्रसाद मेहता, ग्राम गंगटियाही रोड़ साइड निवासी सुमित कुमार पिता प्रभात प्रसाद, मनीष कुमार गुप्ता पिता सुरेंद्र गुप्ता, ग्राम बेलकप्पी निवासी लक्ष्मण साव पिता सरयू साव, गोविन्द नायक पिता स्व सुकर नायक, ग्राम बंडासिंघा निवासी संदीप साव पिता तिलक साव, द्वारिका साव पिता स्व कैला साव, बंटी कुमार पिता महेंद्र मोदी, सूरज मोदी पिता राजकुमार मोदी, राजकुमार गोस्वामी पिता जोगेंद्र गोस्वामी पर हुई हैं। इन सभी पर बिजली चोरी समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं।