WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
Barkatha : प्रखंड के बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत ग्राम कोनहारा कला के वाडीटोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे बच्चों के बीच मुखिया ने स्वेटर का वितरण किया । मौके पर मुखिया अब्बास अंसारी ने 40 बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण कर सभी बच्चों को ठंड में पहन कर केंद्र आने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह सरकार की बेहतर योजना है।
आंगनबाड़ी केंद्र में गरीब और असहाय के बच्चें पढ़ते है। यह सरकार की सराहनीय योजना है। जहां स्वेटर मिलने से बच्चों को ठंड से राहत मिलेगी। मौके पर सेविका जयंती देवी, सहायिका नेमुना खातून,सकीना खातून,जैनम खातून,सबनम खातून, जमीला खातून,सबाना खातून, गुलशन खातून, बासुदेव यादव समेत अन्य अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now