नई दिल्ली। तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 99.75 रुपये की कटौती की है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं।
इंडियन ऑयल के वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1680 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1780 रुपये में मिल रहा था। कोलकाता में यह 1802.50 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1895.50 रुपये में मिल रहा था। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में यह 1640.50 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 1733.50 रुपये थी। चेन्नई में इसकी कीमत घटकर 1852.50 रुपये (92.50 रुपये की कटौती) के साथ हो गई है। पहले यह 1945 रुपये में मिल रहा था।
आप अपने शहर में गैस सिलेंडर का रेट दिए हुए लिंक से जान सकते है
https://cx.indianoil.in/webcenter/portal/Customer/pages_productprice
कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता
गौरतलब है कि कोलकाता और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 93 रुपये तक की कटौती हुई है। इससे पहले चार जुलाई को कमर्शियल सिलेंडर के दाम में सात रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई थी।