Barkatha : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बडासिंगा में रामनवमी के अवसर पर कलश स्थापना से दशमी तक अयोध्या के प्रसिद्ध कथा वाचक विद्यांशु जी महाराज के द्वारा प्रत्येक संध्या 7:00 बजे से कथा किया जा रहा है ।इस निमित दूर-दूर से भक्तजन कथा श्रवण करने के लिए आ रहे हैं।विदित हो कि सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पांडेय के द्वारा कथा वाचक और उनके टीम को अपने घरों में आमंत्रित किया गया था । जहां विहिप के अध्यक्ष शिवलाल यादव, प्रखंड समरसता प्रमुख मुकेश पांडेय, सुनील पांडेय, राजकुमार गिरी, राजन चौधरी, मंटू पांडेय ने शिष्टाचार मुलाकात कर कथावाचक का अभिवादन किया।
वहीं महाराज ने कहा यह काफी खुशी की बात है कि क्षेत्र में रामनवमी का पर्व शांति व सोहार्द पूर्ण वातावरण में मनाया जा रहा है। लोग दूर-दूर से कथा श्रवण करने के लिए आ रहे हैं। इसी प्रकार भगवान प्रभु श्री राम की दया दृष्टि आप सभी पर बनी रहे।