New York : एक चुनावी रैली में अमेरिका के पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया। रैली के दौरान ट्रम्प पर पीछे से गोलियां चलायी गयी जो उनके कान को छूते हुए निकल गयी।
गोलीबारी करने वाले हमलावर को मौके पर ही ढेर कर दिया गया। लेकिन उसकी अभी पहचान नहीं हुई है। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि वह रैली स्थल के बाहर एक इमारत में छिपा था। घटना में रैली में आये लोगों में से एक की मौत हो गयी। एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। वहीं, ट्रम्प को इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां इलाज के बाद अस्पाल से छुट्टी दे दी गयी।
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा – मुझे एक गोली लगी जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी। मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है। मैंने एक तेज आवाज सुनी और फिर गोली चली। मैंने तुरंत महसूस किया कि गोली मेरी स्किन को चीरती हुई निकल रही है। बहुत ज्यादा खून बह रहा था, फिर मुझे एहसास हुआ कि क्या हो रहा है। इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर हुए हमले की निंदा की है। बिडेन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा – मैं यह सुनकर आभारी हूं कि वह सुरक्षित हैं और अच्छा कर रहे हैं। मैं उनके और उनके परिवार और रैली में शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, क्योंकि हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।
ट्रम्प पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर चुनावी रैली के दौरान हुए जानलेवा हमले की रविवार को कड़ी निंदा करते हुए गहरी चिंता जतायी। श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा – मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।
खड़गे-राहुल ने हमले पर जतायी गहरी चिंता
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनावी सभा के दौरान हुई जानलेवा हमले पर गहरी चिंता व्यक्त करती हुई कहा है कि किसी भी लोकतांत्रिक और साध्य समाज में इस तरह की घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं है। कांग्रेस नेताओं ने श्री ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए इस घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इसे जघन्य अपराध बताया और कहा कि वे इसकी कड़ी निंदा करते हैं।