दिसोम बहा मिलन समारोह में शिक्षा मंत्री को किया गया आमंत्रित

दिसोम बहा मिलन समारोह में शिक्षा मंत्री को किया गया आमंत्रित

Barkatha : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत चेचकपी के लाल मैदान खैरियो में दिसोम बहा मिलन समारोह का आयोजन 30 मार्च को किया जाएगा। मिलन समारोह कार्यक्रम को लेकर भारत जकात मांझी परगना महल बरकट्ठा के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात कर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया।

साथ ही प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड धाम परिसर में अनुसूचित जनजाति के लिए छात्रावास तथा आवासीय विद्यालय निर्माण ग्राम बाजूकोला में पॉलिटेक्निक कॉलेज और गोरहर पंचायत के करण्डो में मिडिल स्कूल निर्माण की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा । इस दौरान अध्यक्ष रामजी बेसरा, सचिव मनोज मुर्मू, महेंद्र मुर्मू, प्रदीप कोल समेत आदिवासी समाज के आदि लोग मौजूद थे।

admin: