WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
खूंटी। खूंटी शहर के अमृतपुर मोहल्ला में सोमवार रात लगभग 3:30 बजे एक घर में आग लगने से मां-बेटी की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान मां सुसाना कच्छप (70 ) और बेटी पुष्पा कच्छप (35 ) के रूप में की गई है। संभावना जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। तब घर में दोनों मां बेटी सोए हुए थे। वहीं घर के दूसरे कमरे में सुसाना कई बहन सलोमी होरो सोई थी। अचानक लगी आग में मां बेटी अंदर ही जल गई।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व झारखंड में दस दिनों में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं। अग्निकांड में खूंटी जिले को लेकर अब तक 25 लोगों की जलकर मौत हो गई है। राज्य के धनबाद, हजारीबाग, साहिबगंज, चाईबासा , गुमला और खूंटी में ये घटनाएं घटी है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now