Ranchi : सेवा ही लक्ष्य है इस उद्देश्य के साथ मां केयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 16 से 20 दिसंबर तक ट्रस्ट के ट्रस्टी अभिषेक कुमार के पिताजी स्व. चंद्रकिशोर वर्मा के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरुप रांची (झारखंड) और मुजफ्फरपुर (बिहार) के विभिन्न सुदूर वर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में वास्तविक जरूरतमंदों के बीच कंबल गर्म कपड़े का वितरण किया गया। इस अभियान की शुरुआत 16 दिसंबर को ओरमांझी प्रखंड के चंद्रा बेड़ा गांव से की गई, जहां मुखिया सीमा तिर्की और उप मुखिया चंद्रा उरांव जी की उपस्थिति में स्थानीय ग्रामीण एवं वास्तविक जरूरतमंदों के बीच कंबल गर्म कपड़े मोजे जैकेट टोपी शॉल आदि का वितरण किया गया । वही मुजफ्फरपुर बिहार में राहगीरों,एवं रिक्शा चालकों के बीच कंबल ,गर्म कपड़े एवं अप्पन पाठशाला के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।
ट्रस्ट के ट्रस्टी अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 16 से 20 दिसंबर तक पांच दिवसीय कंबल वितरण का कार्यक्रम संस्था द्वारा किया जाता रहा है जिसमें हमारा उद्देश्य वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचना है। संस्था की सचिव सह समाजसेविका वंदना उपाध्याय ने सभी दानदाताओं का आभार प्रकट करते हुए यह कहा कि अगर सभी की सहयोग नहीं मिला होता तो हम इतने बड़े अभियान का हिस्सा नहीं बन पाते। हमारी कोशिश रहती है कि हम सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचकर उनके जीवन का हिस्सा बनकर उनकी समस्याओं को समझे और उनके निवारण के लिए प्रयत्नशील रहे। हमारा यह कार्यक्रम ओरमांझी, भीठा बस्ती, डिबडीह बस्ती, कांके हथिया गोंदा बस्ती, बिहार और झारखंड के प्रत्येक क्षेत्रों में चलाया गया जिसका समापन 20 दिसंबर को हथिया गोंदा बस्ती में कंबल वितरण के साथ किया गया। आज के इस कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा को लेकर जागरूक किया गया तथा रीना शर्मा द्वारा अपने जन्मोत्सव पर बच्चों के बीच नाश्ते का पैकेट,फल एवं टॉफी का वितरण कर उनके चेहरों पे मुस्कान लाने की कोशिश की गई।