Ranchi : पारस हॉस्पिटल एचइसी में नि:शुल्क हड्डी रोग परामर्श शिविर 28 मार्च शुक्रवार को आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इस परामर्श शिविर में हड्डी से संबंधित बीमारियों पर हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओर से नि:शुल्क परामर्श दिया जायेगा। इसके अलावा बीएमडी (हड्डी घनत्व) टेस्ट और एक्सरे जांच भी नि:शुल्क होगा। विशेष जानकारी के लिए आप 7282010101 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही पारस हॉस्पिटल एचइसी में घुटना प्रत्यारोपण् भी कम कीमत पर किया जा रहा है।
पारस हॉस्पिटल के जोनल हेड श्रीकांत सुबुद्धि ने बताया कि पारस हॉस्पिटल में हड्डी से संबंधित विभिन्न रोगों का इलाज अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है। मरीजों के घुटनों का प्रत्यारोपण भी बहुत ही कम कीमत हो रहा है।
पारस हॉस्पिटल एचईसी के मार्केटिंग हेड मानस लाभ ने कहा कि हड्डी से जुड़ी बीमारियों से जुझ रहे मरीजों के लिए एक बेहतर अवसर है। मरीज इस निशुल्क परामर्श शिविर का लाभ उठाने के लिए निर्धारित समय पर हॉस्पिटल अवश्य आये। इसके लिए हॉस्पिटल की ओर से जारी किये गये मोबाइल नंबर पर अपॉइमेंट ले सकते हैं।