Ranchi : सूरज सिंह मेमोरियल महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर महाविद्यालय के सभी पदाधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए होली की शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने का संकल्प लिया।
प्राचार्य डॉ. बी. पी. वर्मा ने कहा कि साल भर में यही पर्व एक ऐसा पर्व है। जिसमें लोग अपनों के बीच मनाना चाहते हैं। यह पर्व बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। डॉ समर सिंह ने कहा कि महापर्व को भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली ऐतिहासिक धरोहर है इसके पीछे एक लंबी इतिहास भी है। समारोह में रानी प्रगति प्रसाद, सावित्री कुमारी, अनिल वीरेंद्र कुल्लू, सीमा सुनील, रंजीत कुमार चौधरी, राजश्री महतो, बी.पी. अखौरी, तनुज खत्री, प्रेम कुमारी , अनीता गुप्ता, मंजू सिंकु, लक्ष्मी कुमारी , रवि कुमार दास , जुरान सिंह मानकी , डॉ मैतुर रहमान, रीना कुमारी, त्रिभुवन शाही , मुकेश उरांव,सुबास साहु , राजश्री इन्दवार,अर्चना सिंह , संगीता,शिवली अख्तर,डॉ पपीहा सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे ।