Ranchi : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा रांची परिसर में शनिवार को रांची सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स के तत्वाधान में दो दिवसीय इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट बॉयज अंडर-17 का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ. इस टूर्नामेंट में रांची सहोदया स्कूल परिसर सीबीएसई स्कूल की कुल 19 टीमें भाग ले रही हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश्वर नाथ मिश्र, मंत्री शिशु विकास मंदिर समिति झारखंड धुर्वा रांची तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध फुटबॉलर रोहन कच्छप उपस्थित थे। रांची स्कूल सहोदया परिसर के सचिव एसके मिश्रा ने मुख्य अतिथि का सम्मान अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न और पौधा प्रदान करके किया।
स्वागत उद्बोधन विद्यालय के प्राचार्य ललन कुमार ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राचार्य का सम्मान अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और पौधा प्रदान करके किया गया. मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. हार-जीत बहुत मायने नहीं रखता है। आज जो हारा है वो कल जीतेगा. कर्मवीर को हार-जीत का फर्क नहीं पड़ता है। भविष्य में भी इस तरह की आयोजनों के लिए विद्यालय सदा तैयार रहेगा। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि खिलाड़ियों को कोच के निर्देशों का पालन करना चाहिए. कोच खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां को समझते हुए कौशल को संवारने का कार्य करते हैं। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए केराली स्कूल के प्राचार्य राजेश पिल्लई ने कहा कि रांची सहोदया स्कूल के सभी प्राचार्य बच्चों के समग्र विकास के लिए मजबूत आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि बहुत ही अल्प अवधि में 19 विद्यालयों द्वारा अपने टीमों को इस टूर्नामेंट में भेजने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. इस अवसर पर डा. धनेश्वर महतो, महावीर सिंह , एस वेंकटरमन, अमरकांत झा, जितेंद्र तिवारी, एसके मिश्रा, राजेश पिल्लई, नीरज सिन्हा, डॉक्टर (कैप्टन) सुमित कौर, उषा किरण झा, समरेन्द्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, मीना कुमारी उपस्थित रहे।