Hazaribagh : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला खो-खो प्रतियोगिता की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। तीन दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता की शुरुआत 6 फरवरी को होगा और समापन 8 फरवरी को निर्धारित है। विश्वविद्यालय मुख्यालय के विनोदिनी पार्क में तीन तथा विश्वविद्यालय के स्टेडियम मैदान में दो उच्च स्तरीय कोर्ट बनाए गए हैं, जहां खो-खो के मैच खेले जाएंगे। उक्त बातें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार ने शनिवार को विश्वविद्यालय के सभागार में आर्यभट्ट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए कही। उन्होंने कहा कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, असम, छत्तीसगढ़ एवं पूर्वोत्तर के राज्यों से कुल 36 विश्वविद्यालय के महिला खो-खो दल इस प्रतियोगिता में भागीदार होंगे, निर्धारित मैचों की सूचि हर टीम को भेज दी गई है। कुलपति डॉ पोद्दार ने कहा कि खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया और एआईयू के नियम के मुताबिक सभी प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जाएगी।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में ऐसे प्रतियोगिता आयोजित होना ना सिर्फ विश्वविद्यालय की बल्कि हजारीबाग के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में विश्वविद्यालय की ओर से और भी बड़े-बड़े प्रतियोगिताएं आयोजित कराये जाने का प्रयास विश्वविद्यालय का रहेगा। उन्होंने बताया कि पुरी तैयारी छात्रकल्याण संकायअध्यक्ष डॉ विकास कुमार एवं खेल निदेशक डॉ राखो हरि की देखरेख में की गई है। कुलपति ने मेजबान विभावि दल का प्रदर्शन भी उच्च कोटि का हो। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से खो-खो के प्रशिक्षक सुबोध कुमार दास और विशाल कुमार की देखरेख में विश्वविद्यालय दल का सघन प्रशिक्षण खिलाड़ियों को दी गई है। संचालन डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने किया।