Ranchi : केंद्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष मदन मोहन बरियार की अध्यक्षता में 28 अक्टूबर से 03 नवंबर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। पूरे झारखंड राज्य में बैंक के द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम चलाया जा रहा है । 28 अक्टूबर को बैंक के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ईमानदारी व सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली। भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 03 नवंबर को बैंक के द्वारा एक रोड शो का आयोजन किया गया।
जिसमें बैंक के महाप्रबंधक जसबीर सिंह, एस.के. पाणि, राजकुमार गुप्ता तथा सहायक महाप्रबंधक संजय कुमार, मुकेश कुमार वर्मा व अन्य 50 से ज्यादा स्टाफ सदस्यों ने पूरे जोश से रोड शो में भाग लिया। रांची के अलावा झारखंड के अन्य जिलों में भी क्षेत्रीय कार्यालयों के द्वारा रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। बैंक अपने ग्राहकों व बैंक से जुड़े सभी व्यक्तियों को विभिन्न आयोजनों के माध्यम से भ्रष्टाचार दूर करने के लिए जागरूक कर रही है।