Ranchi। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मंगलवार काे झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमाे) पर पलटवार करते हुए कहा कि अब यह राजनीतिक मृत्यु शैय्या पर पड़े हैं और दिन में ही बड़े-बड़े सपने देख रहे हैं l प्रतुल ने कहा कि इस सरकार के बारे में प्रचलित कहावत है कि कोई ऐसा सगा नहीं, जिसे हेमंत सरकार ने ठगा नहीं।
प्रतुल ने कहा कि बेरोजगार, किसान, महिला, युवा, मध्यम वर्ग सब इस सरकार के गलत निर्णयों और भ्रष्टाचार का शिकार हुए हैं। यह सरकार अब दोबारा सत्ता में कभी नहीं आने वाली है। वैसे भी एनडीए को पिछले लोकसभा चुनाव में 52 विधानसभा सीटों पर बढ़त मिली थी जबकि सत्ताधारी गठबंधन 27 सीटों पर सिमट गया था। प्रतुल ने कहा कि इस सरकार को बाबूलाल मरांडी का खौफ हमेशा सिर चढ़कर बोलता है। इन लोगों को सोते जागते बाबूलाल ही याद आते हैं। क्योंकि, इनको पता है बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में भाजपा गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत की ओर अग्रसर हो रही है।
इसे भी पढ़ें : प्रसिद्ध अर्थशास्त्री रमेश शरण का निधन, मुख्यमंत्री सोरेन ने जताया दुख
प्रतुल ने कहा कि भाजपा अभी भी मानती है कि मंत्री हफीजुल हसन का जो शपथ ग्रहण था, वह बिल्कुल असंवैधानिक था और यह मामला अभी राज्यपाल के पास लंबित है लेकिन गठबंधन उनका फैसला आने से पहले क्लीन चिट दे रहा है। यह साफ दिख रहा है कि यह सरकार बहुत हड़बड़ी में है और हड़बड़ी में गड़बड़ियां करती जा रही है।
राज्य सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी कर रहे हैं बड़े पैमाने पर राजनीतिक घुसपैठ
प्रतुल शाह देव ने राज्य सरकार काे बांग्लादेशी घुसपैठियों का संरक्षक बताया। प्रतुल ने कहा कि बांग्लादेशी सीमा से बड़े पैमाने पर जो घुसपैठिए भीतर घुस आए हैं, उनको राज्य सरकार राजनीतिक संरक्षण दे रही है। उनसे राजनीतिक घुसपैठ भी करा रही है। प्रतुल ने कहा कि ऐसे दर्जनों मामले हैं, जिसमें भोली-भाली आदिवासी लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा कर ये बंगलादेशी विवाह करके स्थानीय निकाय पर काबिज हो गए हैं। यही नहीं नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी ने तो यह भी सिद्ध किया कि बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर अब्दुस हमीस की पत्नी मरियम मरांडी ने राजमहल से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। प्रतुल ने कहा कि एक सिस्टमैटिक तरीके से सीमावर्ती इलाकों में में बांग्लादेशी घुसपैठियों को तुष्टिकरण की नीति के तहत कागजात उपलब्ध करके बसाया जाता है। फिर वह जमीन पर कब्जा करते हैं और अब तो सीधा राजनीतिक हस्तक्षेप प्रारंभ हो गया है।
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी को रूस का सर्वोच्च सम्मान मिला
प्रतुल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी ने जब झामुमाे को घुसपैठ के मुद्दे पर शीशा दिखाया तो इनको मिर्ची लग गई और ये अब अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लगे। यही इनका असली राजनीतिक संस्कार है। प्रतुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की रोटी, माटी और बेटी के हित में सदैव खड़ा रहेगी, जिसे झामुमाे घुसपैठियों के हाथ में बेचने का काम कर रही है।