East Champaran। जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बाबरिया गांव में पत्नी व तीन बच्चों को धारदार हथियार से काटकर हत्या करने वाला ईदु अंसारी ने भी अपनी जान दे दी है। शुक्रवार की देर रात सुगौली में रेलवे ट्रैक से उसका शव बरामद किया गया है।बताया जा रहा है कि उसने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली है।
उल्लेखनीय है कि ईदु ने गुरुवार की देर रात में अपने घर में सो रही पत्नी अफरीना खातून सहित तीन बच्चियों को चारा काटने वाले गडांसे से काटकर मार डाला था। इस वीभत्स हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह घर से फरार था। ईदु को पकड़ने के लिए मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने 15 हजार रुपये इनाम की भी घोषणा की थी।बताते चले कि ईदु ने दो शादियां की थी। पहली पत्नी से उसके दो पुत्र है।जो जिले से बाहर रहकर काम करते है।वही पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी अफरीना से की थी,जिससे उसे पांच बेटी थी। एक बेटी की उसने शादी की थी। वही एक बेटी को उसने कुछ साल पूर्व यूपी में चलती ट्रेन से फेक कर मार दिया था। वही गुरूवार को इद्दु मियां ने 40 साल की पत्नी अफरीना खातून और शेष बची तीनो बेटियों 13 वर्ष की अबरुन खातून, 11 वर्ष की तबरुन खातून और 9 वर्ष की शहजादी खातून की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी थी। हालांकि उसकी मौत के साथ इन वीभत्स हत्या के कारणो का खुलासा अब नही हो पायेगा।
दूसरी पत्नी की अफरीन खातून का मायका पश्चिम चंपारण जिले के झखरा गांव निवासी बताते है,कि ईदु गुस्सैल मिजाज का आदमी था। बात बात पर झगड़ा करना उसका शगल था। वही इद्दु के गांव बाबरिया के लोग बताते है कि जब किसी से झगड़ा करता तो अपने को जल्लाद बताते कहता है कि काट दूंगा।फिलहाल जल्लाद प्रवृत्ति के इद्दु की मौत के साथ ही इस हत्याकांड के कारणो का रहस्य बरकरार ही रह गया।