Sonipat। खरखौदा में तीन दिन से लापता एक बालक का निर्वस्त्र शव रविवार की सुबह बस अड्डे के पीछे तालाब में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या की आशंका जतायी है।
खरखौदा के ब्राह्मण मोहल्ला निवासी सोनू का बेटा कार्तिक सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र था। कार्तिक शुक्रवार को स्कूल नहीं गया था। बाद में वह घर से बाहर खेलने के लिए निकल गया। लेकिन वापस घर नहीं लौटा। इसकी गुमशुदा की सूचना खरखौदा थाना पुलिस को दी गई थी, कार्तिक की तलाश की गई थी। रात तलाश करने के बाद भी कार्तिक का पता नहीं चल पाया था। मोहल्ले में स्थित एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज में कार्तिक शुक्रवार सुबह 11 बजे दिखाई दिया था।
रविवार सुबह 11 बजे लापता आठ वर्षीय बालक का शव रविवार को बस अड्डे के पीछे तालाब में निर्वस्त्र हालत में मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मौके से सबूत एकत्र किए। शव पर वस्त्र न मिलने पर बालकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। उसके कपड़े भी कहीं नहीं मिले हैं। पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि जांच के बाद ही मामले में पूरी बात का पता लगेगा।
एसीपी जीत बेनीवाल लापता कार्तिक के घर पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली थी। उन्होंने बताया कि मौत का कारण पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता लगेगा। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रख कर छानबीन कर रही है।