Ranchi : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा, रांची में मंगलवार को नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एचईसी आवासीय परिसर में पथ संचालन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, आचार्य, माध्यमिक खंड एवं उच्चतर माध्यमिक खंड के भैया-बहनों ने भाग लिया। भैया-बहनों ने भारत माता, श्रीराम-सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान के रूप में सभी का मन मोह लिया। वर्ष प्रतिपदा के शुभ अवसर पर ललन कुमार, प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में नववर्ष प्रतिपदा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस दिन का हिन्दू धर्म में विशेष स्थान प्राप्त है।
इसी दिन धर्मराज युधिष्ठिर का राजतिलक हुआ था। सम्राट विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी संवत का शुभारंभ इसी दिन किया गया। महर्षि दयानन्द सरस्वती द्वारा आर्यसमाज की स्थापना भी आज के ही दिन की गयी थी। उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनायें दी एवं सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के भैया-बहनों ने इस अवसर पर वर्ष प्रतिपदा के बारे में अपने विचारों को प्रस्तुत किया। मंच संचालन बहन मेघा कुमारी एवं वर्षा प्रिया ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्राचार्य मीना कुमार, प्रभारी राकेश पाण्डेय, शुभश्री तिवारी एवं कुमरेन्द्र झा मौजूद रहे।