श्यामदेव मेहता
Ichak : प्रखंड के ग्राम बरखा खुर्द पंचायत मे सीमर बाबा छठ घाट पर सीढ़ी का निर्माण कार्य तत्कालीन मुखिया अनीता देवी के कार्यकाल में 2 लाख 50 हजार की लागत से चार वर्ष पहले कराया गया था, जिसके ऊपर कुछ लोगो द्वारा उद्घाटन का शिलापट्ट लगाकर पैसे की निकासी का प्रयास किया गया। जेएलकेएम के प्रखंड उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि कनिया अभियंता नवल किशोर कुमार एवं गांव क़े ही एक व्यक्ति द्वारा बिना कार्य किए मुखिया के कार्य का शिलापट्ट के ऊपर विधायक अमित कुमार यादव द्वारा उद्घाटन का शिलापट्ट लगाकर पैसे निकाशी की गई।
इसे भी पढ़ें : चाचा भतीजे लड़ सकते है निर्दलीय चुनाव!
नये शिलापट्ट में विधायक मद योजना क़े तहत घाट निर्माण का योजना अंकित है। जिसमें योजना संख्या 06/2024-25 और प्रकाल्लित राशि 2, लाख 50 हजार रुपये अंकित है। शिलापट्ट में उद्घाटन तिथि को मिटा दिया गया है। हालांकि जेईई नवल किशोर और अभिकर्ता राहुल राणा से बात करने पर बताया कि आचार संहिता लगने से पहले शिलापट्ट लगाकर आउटगोइंग करना था। लेकिन उल्टा बोर्ड लग गया। शिलान्यास के जगह उद्घाटन का बोर्ड लगा दिया गया। हालांकि योजना में एक भी रुपया का निकासी नहीं हुआ है। मामला जांच का विषय है।
इसे भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा चुनाव की हुई घोषणा, आदर्श आचार संहिता