Ranchi : राज्य में पहले चरण का चुनाव 13 मई को है। यहां कुल चार चरणों में चुनाव होने हैं। इसके लिये प्रत्याशियों ने नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। खूंटी भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में खूंटी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने कर्रा के सोनमेर मंदिर और अंगराबारी में मत्था टेका। इस मौके पर पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो उपस्थित थे।
वहीं, दूसरी ओर सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी मंगलवार को नामांकन के लिए डीसी आॅफिस पहुंची, जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा। मौके पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, मंत्री दीपक बिरूवा, झामुमो के जिला महासचिव सोनाराम देवगम मौजूद थे। बता दें कि सिंहभूम के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम प्रत्याशी जोबा मांझी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रही है। उनका सीधा मुकाबला भाजपा की गीता कोड़ा से होगा।