Ranchi : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 106वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बैंक के पर्यावरण संरक्षण की थीम “पर्यावरण का ख्याल. उन्नति बेमिसाल” पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, धुर्वा राँची के परिसर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, राँची द्वारा 106 फलदार पौधे लगाये गए। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, धुर्वा राँची के राज्य परियोजना परिषद के निदेशक शशिरंजन (आई.ए.एस), प्रशासी पदाधिकारी एस.डी. तिग्गा, राज्य प्रभारी गुणवत्त शिक्षा डॉ अभिनव कुमार, अतिरिक्त वित्त नियंत्रक ओम प्रकाश मिश्रा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ममता एलिज़ाबेथ लकड़ा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अनुपा तिर्की तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय राँची के क्षेत्र प्रमुख आलोक कुमार, उप क्षेत्र प्रमुख विभाष मिश्रा एवं नीरज कंधवे, व्यवसाय संबंध पदाधिकारी रॉबिन लकड़ा, शाखा प्रबंधक श्यामली कॉलोनी श्वेता नारायण उपस्थित रहीं और वृक्षारोपण के माध्यम से उन्नत समाज हेतु पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now