New Delhi। पीएम मोदी ने रविवार सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से फोन पर बात कर T-20 World Cup में भारत की दमदार जीत की बधाई दी।
इसे भी पढ़ें : टाटा स्टील के टूट रहे क्वार्टर के मलबे में दो युवक दबे
फोन पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए सराहना की और उनके T-20 करियर की तारीफ की। उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी सराहना की। प्रधानमंत्री ने हार्दिक पटेल के अंतिम ओवर और सूर्य कुमार यादव के कैच के साथ जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी तारीफ की। प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए राहुल द्रविड़ का भी आभार जताया।
इसे भी पढ़ें : कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार देर रात भी वीडियो मैसेज जारी करते हुए टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी थी।
इसे भी पढ़ें : T-20 विश्व विजेता बनते ही टीम इंडिया को मिली रिकॉर्ड पुरस्कार राशि