Ranchi। मुख्यमंत्री सोरेन से शनिवार को मोरहाबादी रांची स्थित आवास में पोटका विधायक संजीव सरदार ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को विधायक संजीव सरदार ने पोटका विधानसभा क्षेत्र के जनसमस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निराकरण का आग्रह किया।
इसे भी पढ़ें : देश में अगले 48 घंटे में मानसून के पहुंचने का पूर्वानुमान
इसे भी पढ़ें : राज्यवासियों को मिलेगी 200 यूनिट फ्री बिजली
मुख्यमंत्री से उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिले में सर्वेक्षण के आधार पर जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के संवर्द्धकरण के लिए चिह्नित विद्यालयों में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के माचेत और मास्टर चयन प्रक्रिया में आ रही विसंगतियों को दूर करने का भी निवेदन किया है। मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर निदान किए जाने का भरोसा उन्हें दिया है।
इसे भी पढ़ें : मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम : निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के लिये दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
इसे भी पढ़ें : हाइवे पर दो कारों की टक्कर में सात लोगों की मौत