Barkatha : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंगपाचो स्थित पल्स 2 तक मान्यता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया।परीक्षा में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के चेहरे खिल उठे, बाद में उन्हें पुरस्कार से नवाजा गया। अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल डायरेक्टर डॉ इंद्रदेव प्रसाद भारती ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए नई शिक्षा विधि, अधिक मेहनत, परिश्रम और लगन के साथ काम करने की प्रेरणा दी तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उन्हें सम्मानित किया।
वहीं विद्यालय प्रबंधन ने बताया की आयुष कुमार, ऋतिक कुमार, आकृति कुमारी,आर्यन कुमार, आयुष कुमार , विकाश कुमार, अंश कुमार, करण कुमार, सागर कुमार, पवन कुमार, अनिल कुमार, दीपांशु कुमार, सोनू कुमार, तनूजा कुमारी, अंकित कुमार, शिवम् कुमार, प्रियांशु कुमार, कृष कुमार, स्वेता चौधरी, सीमा कुमारी, ऋषिका कुमारी, अनुल कुमार, रंजू कुमारी, अनुष्का कुमारी, बजरंगी रवानी, मुस्कान कुमारी, गौतम कुमार क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।