WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
Patratu। झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रखंड कार्यालय और कटियाँ मार्केट में रविवार को स्पर्श इवोइस के सहयोग से डीएवी पतरातू, सृजन बालभवन और पीवीयूएनएल के बच्चों द्वारा नाटक का मंचन किया गया। बच्चो द्वारा दिखाया गया नुक्कड़ नाटक की लोगो ने खूब सराहाना की।
मौके पर बीडीओ अधिकारी ने बच्चो को अप्रीशीऐशन सर्टिफिकेट दिये। इस अवसर पर रामगढ़ के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी तथा पीवीयूनएल के वरिष्ठ अधिकारीगण मनीष खेत्रपाल, नम्रता गोस्वामी, संतोष क़ुमारसिंह और आदित्य वेश भी उपस्थित रहे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now