Patratu : सामुदायिक विकास कार्य के अंतर्गत स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने और युवाओं को रोजगार योग्य कौशल प्रदान करने की दिशा में पीवीयूएनएल (PVUNL) ने 14 दिसम्बर से एसी और वॉटर पंप मरम्मत पर 2 महीने का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। इस पहल के तहत आसपास के 13 गांवों के 20 छात्रों को राजकीय मिनी टूल रूम, रांची में प्रशिक्षण के लिए आरके सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान पीवीयूएनएल के सीईओ आरके सिंह ने छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ संवाद किया।
उन्होंने जीवन में सफलता के लिए रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण और कड़ी मेहनत के महत्व पर बल दिया। उन्होंने इस कार्यक्रम को युवाओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
उपरोक्त प्रशिक्षण हेतु 30 छात्रो को राजकीय मिनी टूल रूम रांची में प्राधिकृत किया जाएगा। जिसमे 20 छात्रो को ट्रेनिंग हेतु रवाना किया गया शीघ्र ही 10 और छात्रो को भेजा जाएगा। हरी झंडी दिखाने के इस अवसर पर पीवीयूएनएल के वरिष्ठ अधिकारी अनुपम मुखर्जी (जीएमपी), देवदीप बोस (जीएम, ओ एंड एम), मनीष खेत्रपाल (जीएम, रखरखाव) और मानव संसाधन प्रमुख जियाउर रहमान उपस्थित रहे। साथ ही बलकुदरा और आसपास के गांवों के मुखिया Vijay Munda mukhiya bal kudra और ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। यह पहल न केवल युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करेगी, बल्कि स्थानीय समुदाय के समग्र विकास में भी योगदान देगी।