Ranchi: लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बेहतर करने में युवाओं की बड़ी भूमिका रही है। युवाओं से मतदाता जागरूकता में सहयोग मिला है। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के वालेंटियर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदान दिवस तक सक्रियता से जागरूकता का कार्य करते रहें। मतदान के दिन हर घर से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर बूथ तक लाना एनएसएस वालेंटियर सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े लोगों एवं जागरूक नागरिकों की बड़ी जिम्मेवारी है।
एनएसएस के वालेंटियर के सहयोग से भी मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा और रांची सहित राज्य का नाम बेहतर होगा। यह बातें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार ने कही। वह मंगलवार को रांची विश्वविद्यालय, रांची के आर्यभट्ट आॅडिटोरियम में मतदाता जागरूकता समापन समारोह तथा सम्मान समारोह-सह-पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में एनएसएस वालेंटियर एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए निबंधन, नैतिक मतदान एवं मतदान के दिन मतदान केंद्र तक मतदाताओं को भेजने के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मतदान करना अपना अधिकार है। मतदान अवश्य करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने संबंधी कार्य करें।
एनएसएस के वालेंटियर रैली, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मोबाइल रिंग्स प्रतियोगिता, क्विज सहित विभिन्न प्रतियोगिता एवं गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले वालेंटियर को पुरस्कृत भी किया गया।