WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
Ranchi। अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अनुष्ठान को देखते हुए श्रद्धानंद रोड पथ दुकानदार समिति की ओर से सोमवार को संगीत, भजन, भोग वितरण सह भंडारा,आरती और दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम रखा गया है। समिति के अमित किशोर अग्रवाल ने रविवार ने बताया कि
श्री अयोध्याधाम में प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए व्यापारी समाज में उत्साह का माहौल है। समिति की ओर से श्रद्धानंद रोड में महादेव कॉम्पलेक्स आर्य समांज मंदिर के समीप संगीत और भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें युगल ग्रुप के जरिये भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। भजन गायक जुगल दरगड, गायिका तत्शा गुप्ता और धनबाद के टीवी आर्टिस्ट पिंटू शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now