ECL के मुख्यालय से जून माह, 2023 में सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्मान में आज दिनांक 31.07.2023 को सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस माह ईसीएल मुख्यालय से एक अधिकारी तथा सात कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए।
सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों में श्री मंजूनाथ पी. महाप्रबंधक (ई एण्ड टी ), एवं कर्मचारियों में श्री शिवानंद सिंह कार्यालय अधीक्षक, श्री सुब्रता सिन्हा लेखापाल, श्रीमती संचाइता सरकार नर्स प्रभारी, श्री अनुज कुमार भट्टाचार्जी वरिष्ठ आर.टी.ओ., श्री भुबन मोहन डॉन ई.पी.फिटर, श्री पाटिल पवन गुप्ता वरिष्ठ लाइन मैन एवं श्रीमती लता बाउरी शामिल हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित E के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए पी पंडा के साथ निदेशक(वित्त) मो. अंजार आलम, निदेशक (कार्मिक) श्रीमती आहुती स्वाईं, निदेशक(तकनीकी) योजना एवं परियोजना श्री नीलेन्दु कुमार सिंह एवं निदेशक(तकनीकी) संचालन श्री नीलाद्रि राय ने सेवानिवृत होने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके द्वारा कंपनी में दिये गये योगदान को सराहा तथा उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की ।
इस अवसर पर मुख्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे ।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now