Barkatha : प्रखंड क्षेत्र के चेचकपी पंचायत के ग्राम सिजुआ में मंगलवार दोपहर 2 बजे सहिया दीदी अनिता देवी उम्र 37पति प्रदीप सिंह का आकस्मिक निधन हो गया। इसका छोटे-छोटे चार बच्चे हैं जो एक बच्ची मात्र 10 दिन का है। इसकी सूचना मुखिया रीता देवी तथा मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव को जानकारी मिली और दुख के घड़ी में इसका घर पहुंच कर ढांढस बंधाया तथा हर संभव मदद करने के लिए मुखिया ने आश्वासन देते हुए जलसहिया पदाधिकारी को फोन किया और मुआवजा दिलाने की मांग किया।
जलसहिया टीम के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले तथा कहा की यह व्यक्ति बहुत ईमानदारी से काम करती थी जो आज हम लोग के बीच में नहीं रही। हम लोग भी इस परिवार को अपना विभाग द्वारा मुआवजा दिलाने का काम करेंगे। मौके पर सुखदेव सिंह सुनील सिंह बालेश्वर सिंह मोहन साव बालेश्वर सिंह करण सिंह विद्या देवी वार्ड सदस्य परमेश्वर सिंह जलसहिया टीम तरफ से प्रकाश पंडित तथा पंचायत के सभी जलसहिया उपस्थित हुए