Ranchi : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा, रांची में शनिवार को विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेला का भव्य आयोजन किया गया। विज्ञान मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर सारंग मेढेकर, विभागाध्यक्ष, भौतिक विभाग, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय रांची एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर जयेता चट्टोपाध्याय, सहायक निदेशक सह विभागाध्यक्ष एमिटी स्कूल ऑफ़ अप्लाइड साइंस, एमिटी विश्वविद्यालय, झारखंड के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस विज्ञान मेले में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के कक्षा चतुर्थ से कक्षा द्वादश तक के कुल 1200 भैया-बहनों ने भाग लिया। विज्ञान मेले में 22 विषयों पर कुल 300 प्रदर्श प्रस्तुत किए गए। अतिथियों का परिचय मीना कुमारी उप प्राचार्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा ने कराया। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं सम्मान शक्तिनाथ लाल दास, अध्यक्ष, शिशु विकास मंदिर समिति झारखंड ने एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत अखिलेश्वर नाथ मिश्र, मंत्री, शिशु विकास मंदिर समिति झारखंड ने अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं पौधा प्रदान कर किया।
इसे भी पढ़ें : सावधान! अगर आप भी खाते है पैरासिटामोल तो यह रिपोर्ट जरुर पढ़ें
कार्यक्रम की भूमिका एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए मंजू चौबे, आचार्या ने कहा कि इस विद्यालय में भैया-बहनों के बीच ज्ञान विज्ञान एवं वाणिज्य विषय के प्रति अभिरुचि जागने के उद्देश्य से वर्ष 1988 से लगातार विज्ञान मेले का आयोजन होता रहा है। विज्ञान मेले का आयोजन भैया-बहनों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा, रुचि एवं वैज्ञानिक समझ जगाने हेतु एक मंच का कार्य करता है। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य आगंतुकों ने भैया-बहनों द्वारा बनाए प्रदर्श का निरीक्षण कर काफी सराहना की। तरुण वर्ग में बायोटेक्नोलॉजी पर बहन सुरूचि, जिया भारती, स्मृद्धि सिंह एवं अमन कुमार ने बी टी कॉटन एवं ब्राउन साइंस पर आधारित मॉडल को प्रदर्शित किया। इनकी प्रस्तुतीकरण एवं समझ को सभी ने काफी सराहा। ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम विद इन्नोवेटिव आइडिया पर भैया आयुष गुप्ता, पंकज शर्मा ,सुधांशु कुमार एवं इमन दत्ता ने इन्नोवेटिव रूफवे ,फ्यूचर रेलवे ट्रैक पर मॉडल प्रस्तुत किया।
भैया अंकित कुमार द्वारा थर्मल पावर पर बनाए गए मॉडल को माननीय मुख्य अतिथि ने बहुत सराहा।
इस अवसर पर शिशु विकास मंदिर समिति के मंत्री अखिलेश्वर नाथ मिश्र, सह मंत्री डॉ धनेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष एस. वेंकट रमण, डॉक्टर एम एस भट्ट , महावीर सिंह डॉ उमाशंकर शर्मा, लाल अशोकनाथ साहदेव , बलराम उपाध्याय , अमरकांत झा , आशीष नाथ शाहदेव , योगेश्वर दुबे, सुनील दत्त सिंह उपस्थित रहे।